
चकराता। बुरास्वा गांव में जल संरक्षण के लिए आयोजित जल उत्सव कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने ग्रामीणों से जल संचय और संरक्षण की अपील की। उन्होंने गांव में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
खंड विकास कार्यालय चकराता के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य रिप्रंग एंड रिवर रेजुवेशन अथॉरिटी के अंतर्गत चयनित स्रोतों का जीर्णोद्धार करना था। इस अवसर पर मधु चौहान ने ग्रामीणों को जल संरक्षण और जल संवर्धन की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में पानी का संरक्षण अत्यंत आवश्यक हो गया है। अगर आज हमने पानी नहीं बचाया, तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारे आसपास के पानी के स्रोतों की देखरेख हमें खुद करनी होगी और अपने परिवारजनों और बच्चों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करना होगा। खंड विकास अधिकारी शक्ति प्रसाद भट्ट ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के लिए कई पेड़ काटे गए हैं।
अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि नरेश रावत, चतर सिंह, गीताराम, जसपाल गंभीर सिंह रावत, सरदार सिंह रावत, महावीर रावत आदि उपस्थित रहे। सभी ने जल संरक्षण के महत्व को समझते हुए इस दिशा में मिलकर काम करने का संकल्प लिया।















