
चकराता। शनिवार को कैंट इंटर कॉलेज चकराता में जनपद देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत की अध्यक्षता में कैंट इंटर कॉलेज के सभागार कक्ष में बोर्ड परीक्षाफल की एक समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में विकासखंड चकराता के समस्त हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज के 32 प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक ने प्रतिभाग किया।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय एवं विषयवार प्रत्येक विद्यालय के बोर्ड परीक्षाफल की समीक्षा की गई। साथ ही कम परीक्षाफल संबंधित विद्यालयों एवं विषय अध्यापकों से स्पष्टीकरण लेते हुए भविष्य में बेहतर परीक्षाफल के लिए उचित कदम उठाए जाने के लिए निर्देश जारी किए। विकासखंड में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम एवं सम्मान सहित उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों से संबंधित प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापकों को सराहना करते हुए भविष्य में इस प्रतिशत को बधाई जाने के लिए प्रयास करने हेतु सभी शिक्षकों का आह्वान किया।















