चकराता : ग्राम पंचायत डेरियों की पहली बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

चकराता। विकासखंड चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत डेरियों की प्रथम बैठक मंगलवार को पंचायत भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह चौहान ने की। इस अवसर पर सभी वार्ड सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

बैठक में पंचायत राज विभाग से ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनूप सिंह रावत ने भाग लिया। उन्होंने पंचायत क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों के साथ साझा की। रावत ने बताया कि आगामी समय में इन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।

हालांकि, यह खेद का विषय रहा कि अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बैठक में उपस्थित नहीं हो सके, जिससे ग्रामीणों में नाराज़गी देखी गई। ग्रामीणों ने कहा कि मनरेगा, राज्य वित्त आयोग, पेयजल एवं लघु सिंचाई जैसी योजनाओं से संबंधित विभागों की भागीदारी आवश्यक थी, ताकि सभी योजनाओं की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हो पाती।

बैठक में ग्राम डेरियों-बिसोऊ के ग्रामीण चमन सिंह, स्याणा, अर्जुन सिंह, बारू चौहान, राजा सिंह, राजेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह चौहान, बलवीर सिंह, जालम सिंह, मातवर वर्मा, अरविन्द सिंह, जवाहर सिंह, सुरजन सिंह, केशर सिंह चौहान, दिनेश चौहान, उदयवीर सिंह चौहान, मदन सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें