
चकराता: जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनावों में चकराता और कालसी ब्लॉक की सीटों पर कांग्रेस को मिली मजबूत बढ़त से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को छावनी बाजार में जोरदार विजय जुलूस निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं और जमकर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जौनसार-बावर की जनता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि चकराता कांग्रेस का गढ़ है, जिसे भाजपा कभी नहीं भेद पाएगी। उन्होंने दावा किया कि आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस का होगा और यह पद जौनसार-बावर से ही सुशोभित होगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभिषेक सिंह को अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त चेहरा बताया।
पंचायत चुनाव के परिणामों में कांग्रेस को चकराता और कालसी ब्लॉकों में कुल 7 जिला पंचायत सीटों सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों की सीटों पर उल्लेखनीय सफलता मिली है, जिससे कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता सुनील जैन, आनंद सिंह, कमल रावत, दिनेश चांदना, मदन पाल, अनिल वोहरा, अतर सिंह, सुरेश चौहान, मनमोहन चौहान, गंभीर सिंह, साहिल खान, अनुभव अरोड़ा, सत्यपाल चौहान, गुमान सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
हिमाचल में भारी बारिश! चम्बा में सभी शिक्षण संस्थान बंद, मंडी में पशुशाला और तीन घर गिरे; चार लोग घायल
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-in-himachal-chamba-houses-collapsed-mandi/
रेप और यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व सांसद दोषी करार, कोर्ट में फूट-फूटकर रोए प्रज्वल रेवन्ना
https://bhaskardigital.com/former-mp-convicted-in-rape-and-sexual-harassment-case-prajwal-revanna-wept-bitterly-in-court/