
चकराता। चकराता में हुई लव जिहाद की घटना के बाद रुद्र सेना का पारा चढ़ गया। शुक्रवार को रुद्र सेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी के आह्वान पर चकराता बाजार दोपहर 1 बजे तक बंद रहा। व्यापारियों और ग्रामीणों ने भी बंद का समर्थन किया। बाजार बंद की सूचना पर विकासनगर सीओ भास्करलाल शाह चकराता पहुंचे।
प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने अब तक की कार्रवाई के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। विकासनगर सीओ ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पोक्सो, 376 धाराओं पर मामला दर्ज किया है, जिस पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण और व्यापारी संतुष्ट हुए और धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
रुद्र सेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा कि हम इस जौनसार देवभूमि में लव जिहाद को चलने नहीं देंगे। जो इस तरह का अपराध करने की कोशिश करेगा, उस पर कार्रवाई इसी तरह की जाएगी। यह हमारी छोटी-छोटी बेटियों बहनों को प्रेम जाल में फंसाकर लव जिहाद करवाते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मामले में उत्तराखंडी ने सीधा-सीधा चकराता तहसील विभाग को नाकाम बताया। उन्होंने बताया कि 37 शिकायतें राजस्व विभाग को दी गई हैं, जिस पर अभी तक कोई अमल किया नहीं गया। यदि हमारी शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया जाता है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाघ्य होगे।
ग्रामीणों ने मांग की कि कालसी से ऊपर आने वाले गांव-गांव में फेरी वाले, मच्छी वाले सभी लोगों को बिना वेरिफिकेशन के ना आने दिया जाए। ये रेहड़ी वाले नशा आदि बेचते हैं, जिससे यहां के युवक नशे के गिरफ्त में आ रहे हैं।
विकासनगर सीओ भास्करलाल शाह ने कहा कि जितने भी फेरीवाले, मच्छी वाल हैं, सभी पर कड़ी नजर रखी जाएगी और सबका वेरीफिकेशन किया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष केसर सिंह चौहान, वीरेंद्र नेगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट, अमित अरोड़ा, द्वार खत के सदर सियाणा रजनीश नेगी, प्रताप सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।















