चैत्र नवरात्रि 2025 : महाअष्टमी का व्रत 5 या 6 अप्रैल? जानिए कन्यापूजन का सही मूहूर्त

Chaitra Navratri Ashtami 2025 : चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व इस बार 30 मार्च 2025 से प्रारंभ हो रहा है और इसका समापन 6 अप्रैल 2025 यानी राम नवमी के दिन होगा। इस दौरान भक्तगण माता दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करते हैं, जो आत्मिक शांति और मानसिक स्थिरता प्रदान करती है। लेकिन सभी जानना चाहते हैं कि महाअष्टमी का व्रत कब है? यहां 5 या 6 अप्रैल को लेकर संदेह बना हुआ है?

अष्टमी तिथि का निर्धारण

इस वर्ष, चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी तिथि 5 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। अष्टमी तिथि 5 अप्रैल सुबह 8:11 बजे से प्रारंभ होगी और 6 अप्रैल सुबह 6:18 बजे तक रहेगी। इस कारण महाअष्टमी का व्रत 5 अप्रैल को ही रखा जाएगा।

कन्या पूजन का मुहूर्त

अष्टमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। इस दिन कन्याओं का पूजन करना माता दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का प्रतीक माना जाता है। कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त 5 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से 12:00 बजे के बीच रहेगा। इस समय में कन्याओं को आमंत्रित कर उन्हें खास भोजन एवं दक्षिणा देकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर