शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य 168 दिन बाद जेल से र‍िहा

  • जेल के बाहर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने क‍िया जाेरदार स्‍वागत

रायपुर। शराब घोटाला मामले में 168 दिनों तक जेल में बंद रहे चैतन्य बघेल जमानत मिलने के बाद शनिवार काे रिहा हो गए। उनकी रिहाई की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, और समर्थक आज सुबह से ही जेल के बाहर जुटे रहे। रि‍हा होते ही ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और नारों के साथ चैतन्य बघेल का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जेल परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे।

ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन पर 18 जुलाई को भिलाई निवास से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत गिरफ्तार किया था। आज उनके बेटे विवांश का जन्मदिन है। इस मौके पर हाई कोर्ट से मिली जमानत के बाद आज रिहाई हुई है।

रिहाई से पहले ही रायपुर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता एकत्र हो गए थे। जैसे ही चैतन्य बघेल के जेल से बाहर आने की पुष्टि हुई, समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह दिन न्याय और सच्चाई की जीत का प्रतीक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें