बुलंदशहर महोत्सव में सिंगर रेणुका पवार के प्रोग्राम में जमकर तोड़ी गई कुर्सियां

बुलंदशहर। खबर यूपी के बुलंदशहर से हैं जहां बुलंदशहर महोत्सव कार्यक्रम में कल हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार के कार्यक्रम में व्यवस्थाओं का दौर देखने को मिला। बुलंदशहर महोत्सव कार्यक्रम में हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार के कार्यक्रम में जमकर कुर्सियां तोड़ी गई है। आपको बता दें हरियाणा की फेमस सिंगर रेणुका पवार का कल बुलंदशहर महोत्सव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें पहुंची भीड़ हरियाणा की सिंगर रेणुका पवार की झलक पाने के लिए जमकर हंगामा किया।

वहीं पुलिस के द्वारा की गई सख्ती से नाराज होकर कुछ लोगों ने कार्यक्रम के दौरान जमकर कुर्सियां तोड़ी है। वही पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग भी किया है। आपको बता दे इस बार बुलंदशहर मोहत्स्व अपनी खामियों को लेकर बार बार सुर्खियों में आ रहा है। दो दिन पहले तक बुलंदशहर मोहत्स्व में अश्लील बार बालाओं का डांस परोसा जा रहा था तो कल हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार के कार्यक्रम में जमकर कुर्सियां तोड़ी गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें