शाहजहांपुर: चेयरमैन राजेश वर्मा का कार्यकाल खत्म, अधिशासी अधिकारी दयाशंकर वर्मा ने संभाला कार्यभार

शाहजहांपुर/अल्हागंज शुक्रवार को नगर पंचायत अल्हागंज अध्यक्ष बोर्ड का कार्यकाल पूरा हो गया । नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश वर्मा के स्थान पर प्रशासक की कमान अधिशासी अधिकारी दयाशंकर वर्मा के हाथों में पहुंच गई है। नगर पंचायत चेयरमैन राजेश वर्मा ने अपने 11 सभासदों के साथ दिसंबर 2017 में चुनाव जीतने के बाद शपथ ली थी।

कमान संभालते ही ईओ ने बैठक कर कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश

इसी दिन ही पहली बैठक का आयोजन किया गया था। इसी के तहत बोर्ड के 5 साल का कार्यकाल शुक्रवार को पूरा होते ही प्रशासक अधिशासी अधिकारी दयाशंकर वर्मा ने कमान संभाल ली है। कमान समालते ही वह पूरा दिन अपने कार्यालय में ही रहे । लेखा, जोखा देखा व सभी कर्मियों के साथ बैठक कर आगे बेहतर कार्य कैसे किये जाए इसके लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश वर्मा का दावा है कि उन्होंने अपने वादे के मुताबिक लगभग सभी कार्य पूरे करने का प्रयास कियाा। जिसके बाद भी कुछ कार्य करने को रह गए हैं। जनता ने अगर दोबारा मौका दिया तो उनकी उम्मीदों पर बेहतर उतरने का प्रयास करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें