झाँसी में “कुर्सी” बनी विवाद की जड़, दो पशु चिकित्सा अधिकारियों के बीच तनातनी

झाँसी: उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के विवाद की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि झाँसी में भी ऐसा ही एक किस्सा सामने आ गया है। यहां मामला है मऊरानीपुर तहसील स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय का, जहां एक ही पद के लिए दो अधिकारी आमने-सामने आ खड़े हुए हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि एक टेबल पर दो कुर्सियां और उन पर बैठने को तैयार दो दावेदार—एक म्यान में दो तलवारें—का कहावत यहां सच साबित होती दिख रही है।

यह अजीबोगरीब स्थिति उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के पद को लेकर खड़ी हुई है। जहां डॉ. रमेश चंद्र शाक्य और डॉ. विनोद कुमार दोनों खुद को इस पद का असली अधिकारी मान रहे हैं। इससे न सिर्फ विभाग में असमंजस की स्थिति बनी हुई है बल्कि कर्मचारियों को भी भारी दुविधा का सामना करना पड़ रहा है कि वे किस अधिकारी के आदेश का पालन करें।

क्या है पूरा मामला?

डॉ. रमेश चंद्र शाक्य का कहना है कि शासन द्वारा उन्हें विधिवत रूप से मऊरानीपुर में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। वहीं दूसरी ओर, डॉ. विनोद कुमार की नियुक्ति 28 दिसंबर 2023 को इसी पद पर हुई थी, लेकिन उनका स्वैच्छिक स्थानांतरण 24 अप्रैल 2025 को बलिया कर दिया गया था।

डॉ. रमेश चंद्र का दावा है कि डॉ. विनोद कुमार अब भी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं और इस मामले को न्यायालय तक ले गए हैं। वहीं डॉ. विनोद का कहना है कि उनका स्थानांतरण नियमों के अनुरूप नहीं हुआ, इसलिए वह अभी भी इस पद पर बने रहने के हकदार हैं।

कर्मचारी परेशान, विभागीय कार्य प्रभावित

इस पूरे घटनाक्रम का खामियाजा आम कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। वे समझ नहीं पा रहे कि आदेश किसका मानें और किसका नहीं। ऐसे में विभागीय कार्यों की गति प्रभावित हो रही है। चिकित्सालय के भीतर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और दोनों अधिकारी अपनी-अपनी दावेदारी के साथ रोज़ कार्यालय में मौजूद रहते हैं।

जांच की मांग तेज

अब यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और स्थानीय स्तर पर कई सामाजिक संगठनों ने इस विवाद पर शासन से स्पष्ट कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि जब तक शासन या न्यायालय से कोई स्पष्ट आदेश नहीं आता, तब तक ऐसी स्थिति विभाग की कार्यशैली को कमजोर ही करेगी।

ये भी पढ़ें:

तेज बारिश में एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, बाल-बाल बचे सभी यात्री…3 टायर भी फटे
https://bhaskardigital.com/air-india-plane-skidded-off-the-runway-in-heavy-rain-all-passengers-had-a-narrow-escape-3-tyres-also-burst/

हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से नवविवाहित दंपति मलबे में दबे, पत्नी की मौत, पति की तलाश जारी
https://bhaskardigital.com/newly-married-couple-buried-under-debris-due-to-landslide-in-chamba-himachal-wife-died-search-for-husband-continues/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन