घर से नाराज होकर सहेली के पास गई थी नाबालिग, दोस्त की मां ने शराब पिलाकर कराया देह व्यापार

Chhatisgarh News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नाबालिग लड़की घर से नाराज होकर आठ अगस्त को भाग निकली। घर से निकलकर वह सहारे की तलाश में अपनी सहेली के घर पहुंची। उसकी सहेली की मां, कालिका तिवारी (32), ने उसे अपने घर में आश्रय दिया। कुछ ही समय बाद, महिला ने नाबालिग को शराब पिलाकर देह व्यापार में धकेलना शुरू कर दिया।

एक महीने पहले ही, यह नाबालिग घर से भाग कर अपनी सहेली के घर आश्रय के लिए पहुंची थी। वहां, सहेली और उसकी मां ने शराब पिलाकर उसे देह व्यापार में फंसाया। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग को रायगढ़ से सुरक्षित रेस्क्यू किया। नाबालिग के बयानों के आधार पर, पुलिस ने उसकी सहेली, उसकी मां और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

नाबालिग को शराब पिलाकर किया गया गंदा काम

सीएसपी निमितेष सिंह के अनुसार, नाबालिग घर से नाराज होकर आठ अगस्त को भाग गई। वह सहारे की तलाश में लिंगियाडीह अपने सहेली के घर पहुंची। वहां, उसकी सहेली की मां, कालिका तिवारी, ने उसे अपने घर में आश्रय दिया। इसी दौरान, महिला ने नाबालिग को विक्की भोजवानी (40) से संपर्क कराया। महिला ने अपने घर में नाबालिग को शराब पिलाकर देह व्यापार में धकेलना शुरू कर दिया। विक्की भोजवानी ग्राहकों को लाने का काम करने लगा।

स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, जब तीन दिन पहले महिला के साथ नाबालिग के होने का पता चला। इसके बाद, पुलिस ने उसे उसके कब्जे से मुक्त कराते हुए स्वजन की मौजूदगी में पूछताछ की। नाबालिग ने बताया कि सहेली की मां उसे कमरे में बंद रखती थी, रोज रात को शराब पिलाकर अलग-अलग लोगों को सौंप देती थी। वह रायगढ़ भी गई थी। नाबालिग के बयान के आधार पर, पुलिस ने महिला और दलाल विक्की भोजवानी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, उसकी सहेली और बहन को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो और संगठित अपराध के धाराओं में कार्रवाई की गई है।

आरोपित पहले भी देह व्यापार के मामले में पकड़ा गया है

विक्की भोजवानी पहले भी देह व्यापार के मामले में पकड़ा जा चुका है। मोपका चौकी पुलिस ने गुलाब नगर कालोनी में छापा मारकर कई युवतियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने बताया था कि विक्की उन्हें शहरों से लाकर देह व्यापार कराता था। पुलिस ने उसके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।

मोबाइल जब्त, जांच में आएंगे कई नाम

सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि विक्की भोजवानी पहले भी देह व्यापार के मामलों में पकड़ा गया है। अब उसका रायगढ़ कनेक्शन भी सामने आया है, जिससे और भी लोगों की संलिप्तता की आशंका है। पुलिस ने आरोपित विक्की और महिला का मोबाइल जब्त कर लिया है। उनके कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं, जिसमें ग्राहकों और देह व्यापार से जुड़े अन्य नाम सामने आ सकते हैं। मामले की जांच चल रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : SIR पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘आधार ही नहीं ड्राइविंग लाइसेंस और राशन कार्ड भी फर्जी बन सकते हैं’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें