
फतेहाबाद/महेंद्रगढ़/यमुनानगर : हरियाणा में शनिवार को CET 2025 की पहली चरण की परीक्षा पूरी सुरक्षा और प्रशासनिक निगरानी के बीच आयोजित की गई। राज्यभर के हजारों अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। कहीं सड़क हादसे के बावजूद एक महिला ने परीक्षा दी तो कहीं पुलिस ने यातायात व्यवस्था संभालते हुए शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित किया।
सड़क हादसे के बावजूद परीक्षा देने पहुंची महिला परीक्षार्थी
फतेहाबाद में उस समय एक मिसाल देखने को मिली जब परीक्षा केंद्र जा रही एक महिला परीक्षार्थी का सड़क हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया। समय की गंभीरता को समझते हुए पुलिस टीम ने महिला को बिना किसी देरी के बाल वाटिका पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया, जिससे वह समय पर परीक्षा में शामिल हो सकी।
महेंद्रगढ़: निजी वाहनों ने बिगाड़ी यातायात व्यवस्था, पुलिस ने संभाला मोर्चा
महेंद्रगढ़ में परीक्षा के चलते शहर में बनाए गए 42 परीक्षा केंद्रों पर 13,330 परीक्षार्थी शामिल हुए। हालांकि कई परीक्षार्थियों के निजी वाहनों को सड़कों के किनारे खड़ा करने से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई और कुछ इलाकों में जाम जैसे हालात बन गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत वाहनों को हटवाया और यातायात को नियंत्रित किया।
वहीं, तीन परीक्षा केंद्रों पर क्यूआर कोड स्कैनिंग में तकनीकी समस्या आने से परीक्षार्थियों की एंट्री में लगभग 15 मिनट की देरी हुई। इसके बावजूद परीक्षा शांतिपूर्वक और अनुशासित ढंग से संपन्न कराई गई।
पुलिस सतर्क, थाना प्रभारी ने खुद लिया जायजा
फतेहाबाद के भट्टू कलां थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राधेश्याम ने आदमपुर रोड स्थित सरकारी महाविद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर मौजूद परीक्षार्थियों से संवाद कर उन्हें शांतिपूर्वक परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी जरूरी निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है, जिससे किसी भी अभ्यर्थी को परेशानी न हो।
यमुनानगर में उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़, सैकड़ों परीक्षार्थी पहुंचे चंडीगढ़-पंचकूला
यमुनानगर में SET परीक्षा के लिए 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर दो दिनों में करीब 46,000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सुबह से ही सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें देखी गईं। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और गहन चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश दिया गया।
यमुनानगर से चंडीगढ़ और पंचकूला में परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी सुबह 3:30 बजे ही रोडवेज बसों और निजी वाहनों से रवाना हो गए थे। परीक्षा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और हर चेहरे पर समर्पण व आत्मविश्वास झलकता रहा।
ये भी पढ़े- Kargil Vijay Diwas : शहीद प्रदीप कुमार की शहादत बनी प्रेरणा, गांव के 12 युवा बने सेना के जवान