केन्द्र ने दी मंजूरी : पंजाब में बनेंगे हाई पावर डिस्क्रीट सेमीकंडक्टर

पंजाब : पंजाब में जल्द ही हाई पावर डिस्क्रीट सेमीकंडक्टरों का उत्पादन शुरू होने जा रहा है। मोहाली स्थित कॉन्टिनेंटल डिवाइस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (CDIL) में डिस्क्रीट सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग सुविधा का विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए केंद्र सरकार वित्तीय सहयोग प्रदान करेगी।

मंगलवार को केंद्र ने भारत सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) के तहत चार सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनमें से एक मोहाली स्थित CDIL में प्रस्तावित है। इस परियोजना के तहत सिलिकॉन और सिलिकॉन कार्बाइड आधारित हाई पावर डिस्क्रीट सेमीकंडक्टर डिवाइस—जैसे MOSFET, IGBT, शॉट्की बाईपास डायोड और ट्रांजिस्टर—का निर्माण होगा।

इस संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 15 करोड़ से अधिक इकाइयों की होगी। यहां निर्मित डिवाइस का उपयोग ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक वाहन एवं चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, नवीकरणीय ऊर्जा सिस्टम, विद्युत रूपांतरण, औद्योगिक अनुप्रयोगों और संचार अवसंरचना में किया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक उद्योग विशेषज्ञ चरणजीत सिंह के अनुसार, डिस्क्रीट सेमीकंडक्टर एक विस्तृत श्रेणी है, जो उच्च दक्षता और विश्वसनीयता की मांग करने वाले उद्योगों की जरूरतें पूरी करती है। हालांकि, सिलिकॉन और जर्मेनियम जैसे कच्चे माल की सीमित उपलब्धता के कारण भारत का यह उद्योग लंबे समय से चीन पर निर्भर रहा है। केंद्र सरकार के इस फैसले से घरेलू सेमीकंडक्टर उद्योग को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

पंजाब सरकार पहले से ही राज्य में सेमीकंडक्टर इको-सिस्टम विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है। इसके लिए मोहाली में सेमीकंडक्टर पार्क की योजना भी बनाई गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि यह उद्योग न केवल इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोटिव क्षेत्रों के लिए बल्कि औद्योगिक ऑटोमेशन, दूरसंचार, रक्षा, ऊर्जा, चिकित्सा उपकरण, डाटा सेंटर, स्मार्ट डिवाइस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों के लिए भी अहम है और यह राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल