
Central Vista Project : आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर को 12:15 बजे नई दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर नवनिर्मित कर्त्तव्य भवन-03 का उद्घाटन करेंगे। आज गृह-विदेश समेत कई बड़े मंत्रालय शिफ्ट किए जाएंगे।
बता दें कि कर्त्तव्य भवन-03 का उद्घाटन चल रहे सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। कई आगामी कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट भवनों में से पहले के रूप में, इस नए ढांचे को दिल्ली भर में बिखरे हुए स्थानों से संचालित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एकीकृत करके प्रशासनिक कामकाज को सुव्यवस्थित करने के लिए डिजाइन किया गया है।

कर्त्तव्य भवन-03 लगभग 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है, जिसमें दो बेसमेंट स्तर और सात मंजिलें शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग भवनों में बिखरे केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय और विभाग अब जल्द ही कर्तव्य पथ के दोनों तरफ बन रहे कर्तव्य भवनों में दिखेंगे। कर्तव्य भवन-3 कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट (CSS) की 10 बिल्डिंग में पहली है। यह अत्याधुनिक परिसर कुशल और सुरक्षित शासन को समर्थन देने के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचे को अत्याधुनिक तकनीक के साथ एकीकृत करता है।
कर्तव्य भवन-3 में कौन-कौन से मंत्रालय होंगे?
नए भवन में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, MSME, डीओपीटी (कार्मिक मंत्रालय), पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय होगा। कुछ मंत्रालय आज से ही इसमें शिफ्ट हो जाएंगे। ये मंत्रालय शास्त्री भवन, कृषि भवन, निर्माण भवन और उद्योग भवन से शिफ्ट होंगे। 1950-70 के दशक में बनीं इन पुराने भवनों की स्थिति जर्जर हो चुकी है। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत ऐसे 10 कर्तव्य भवन बनाए जाने हैं, इनमें से बने सबसे पहल भवन का उद्घाटन पीएम मोदी आज करने जा रहे हैं।
कर्तव्य भवन-03 को पारंपरिक कार्यालय भवनों की तुलना में 30 प्रतिशत कम ऊर्जा खपत के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें अंदर के तापमान को नियंत्रित करने और शोर को कम करने के लिए डबल-ग्लेज़्ड अग्रभाग खिड़कियां, ऑक्यूपेंसी सेंसर वाली एलईडी लाइटिंग, ऊर्जा-कुशल लिफ्ट और एक केंद्रीकृत ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली शामिल है। छत पर लगाए गए सौर पैनल सालाना 5.34 लाख यूनिट से ज़्यादा बिजली पैदा करेंगे।
यह भी पढ़े : खरगे ने नियम-267 का जिक्र कर पूछा- सदन के वेल में CISF क्यों? जानिए क्या है यह रूल…