केंद्र सरकार जाति देखकर कटवा रही वोट, सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद : शिवपाल सिंह यादव

हरदोई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को श्रावण मास के दौरान मल्लावां के ऐतिहासिक सुनासीर नाथ मंदिर में शिवजी के दर्शन उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र सरकार को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है।

उन्होंने कहा कि बिहार में मतदाता सूची सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है और उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार जाति देखकर मतदाताओं के नाम सूची से हटवाना चाहती है। सरकार चुनावों में गड़बड़ी करना चाहती है और यह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने वादों पर कहा कि 15 लाख रुपये देने, प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियां

देने और किसानों की आय दोगुनी करने जैसे वादे मात्र कहावत हैं। सपा नेता ने कहा देश की जनता अब इनके झूठे वादों को पहचान गई है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के वायरल वीडियो पर
प्रतिक्रिया में कहा कि मंत्री को बिजली संकट पर जवाब देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने जयकारों के
सहारे सवालों से भागने का प्रयास किया है।

शिवपाल यादव ने 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर कहा समाजवादी पार्टी निरंतर संगठन को मजबूत कर जनता के मध्य जाकर भाजपा सरकार की असलियत बताएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें