जुलाई 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों के DA में फिर लग सकता है झटका!

केंद्र सरकार द्वारा मार्च 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के बाद, अब जुलाई 2025 में भी कमजोर बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। इससे 1.2 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को फिर से निराशा हाथ लग सकती है।

अब तक क्या हुआ है?

मार्च में सरकार ने DA को 55% तक बढ़ा दिया था, लेकिन यह वृद्धि पिछले 78 महीनों में सबसे कम रही। आमतौर पर 3% से 4% तक की बढ़ोतरी देखने को मिलती रही है। अब अगली समीक्षा जुलाई-दिसंबर 2025 चक्र के लिए की जाएगी, जिसका निर्धारण जनवरी-जून 2025 के AICPI-IW (औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) आंकड़ों पर निर्भर करेगा।

क्या कहते हैं ताजा आंकड़े?

  • जनवरी 2025: AICPI-IW – 143.2
  • फरवरी 2025: AICPI-IW घटकर – 142.8
  • मार्च 2025: AICPI-IW में हल्की रिकवरी – 143.0
  • मार्च की CPI आधारित खुदरा महंगाई दर – केवल 3.34%, जो पिछले 5 सालों का सबसे निचला स्तर है।

अगर आने वाले महीनों (अप्रैल-जून) में सूचकांक में मजबूती नहीं आती, तो जुलाई 2025 में DA में 2% से भी कम की बढ़ोतरी हो सकती है — या शायद कोई बढ़ोतरी न हो।

7वें वेतन आयोग का अंतिम संशोधन

गौरतलब है कि जुलाई 2025 के बाद 7वें वेतन आयोग का यह अंतिम DA संशोधन होगा, क्योंकि यह आयोग 31 दिसंबर 2025 को अपना कार्यकाल पूरा कर रहा है। इसलिए कर्मचारियों को उम्मीद थी कि अंतिम संशोधन में बेहतर राहत मिलेगी, लेकिन अभी तक के आंकड़े उस आशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु