श्री धाम वृन्दावन में अक्षय तृतीया पर्व की धूम

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा(वृंदावन)। तीर्थ नगरी वृंदावन में अक्षय तृतीया पर्व की धूम मची हुई है। प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मन्दिर समेत सभी मन्दिर देवालयों में ठाकुरजी को शीतलता प्रदान करने के उद्देश्य से चंदन का लेपन कर ठाकुर जी को फल, सत्तू, सरबत आदि पेयप्रदार्थ का प्रसाद लागाकर भक्तों को वितरित किया गया। जिसका कण कण पाने को भक्त खासे लालायित नजर आए।
सुरक्षा के द्रष्टिगत चप्पे चप्पे पर भारी पुलिसबल तैनात रहा। मंगलवार की सुबह नगर के प्रमुख सप्त देवालयों के अलावा जग प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में सेवायतों द्वारा ठाकुर जी के चरणों के समक्ष चंदन का लड्डू निवेदित कर सत्तू शीतल पेय प्रदार्थ का भोग लगाया गया। जिससे कि ठाकुर जी को शीतलता प्रदान की जा सके। ठाकुर जी को अर्पित किए जाने वाले चन्दन को कई दिन पूर्व ही तैयार कर लिया गया था। जिसे तैयार करने के लिए शुद्ध चन्दन काष्ठ के साथ केसर, कपूर , खस का इत्र, गुलाबजल आदि का प्रयोग किया गया । सेवायत श्रीनाथ गोस्वामी ने बताया कि श्री हरिदासी परम्परा से श्री बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के वर्ष में एक बार ही भक्तो को चरण दर्शन आज के दिन सुलभ होते हैं। ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने के उद्देश्य से चंदन लेपन कर सत्तू, फल शीतलपेय प्रदार्थो का आदि का भोग लगाकर भक्तों को वितरित किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें