एटा में सीडीओ ने कहा- स्वयं सहायता समूहो के गठन में अधिकाधिक महिलाओं को लाभान्वित किया जाये

एटा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों की समीक्षा बैठक आज विकास भवन स्थित शताक्षी सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीडीओ डॉo नागेंद्र नारायण मिश्र ने की।

बैठक में श्वेता सिंह, डिप्टी कलेक्टर/उपायुक्त (स्वतः रोजगार),कमलेश गुप्ता,जिला पूर्ति अधिकारी, जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक सहित स्वयं सहायता समूहों से जुड़े कोटेदार आदि उपस्थित रहे।

सीडीओ ने बैठक के दौरान निर्देशित किया कि मनरेगा जॉब कार्ड धारकों, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों तथा अंत्योदय योजना के पात्र लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाए, ताकि उन्हें स्वरोजगार एवं आजीविका संवर्धन के अधिकाधिक अवसर प्राप्त हो सकें।

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण महिलाओं एवं परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का सशक्त माध्यम हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र SHG से जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

बैठक में NRLM के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए प्रगति में तेजी लाने एवं समूहों की कार्यक्षमता बढ़ाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

यह भी पढ़े : पति ने पत्नी के वॉट्सऐप चैट पर ‘Delete for everyone’ देखा तो कर दी हत्या, घर के अंदर जमीन में दबाया था शव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें