
सुल्तानपुर। हलियापुर टोल प्लाज़ा में लगे सीसीटीवी कैमरों का गलत इस्तेमाल कर महिलाओं की गोपनीय वीडियो बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस गंभीर घटना में टोल प्लाज़ा के मैनेजर आशुतोष सरकार नामक व्यक्ति आरोपी है। मामला तब उजागर हुआ जब दैनिक भास्कर ने इसकी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की, जिससे प्रशासन और पुलिस में तुरंत सक्रियता आई और सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई।
हलियापुर थाना के उपनिरीक्षक रफ्फन खां की तहरीर पर दर्ज एफआईआर में आरोप है कि आरोपी मैनेजर सर्विलांस सिस्टम की आड़ में जरई कला, हलियापुर और गौहनिया क्षेत्र की महिलाओं की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहा था। वह सीसीटीवी कैमरों से वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें अपने मोबाइल में सेव करता था और उन्हें वायरल करने की धमकी देता था। शिकायत में यह भी सामने आया कि आरोपी ने 25 अक्टूबर की एक फुटेज वायरल करने की धमकी दी और एक कार की रिकॉर्डिंग भी अवैध रूप से कॉपी कर धमकाया।
दैनिक भास्कर की खबर के प्रकाशन के बाद टोल प्रबंधन और पुलिस टीम ने तुरंत जांच शुरू की। सर्विलांस रूम से संदिग्ध वीडियो क्लिप और रिकॉर्ड बरामद किए गए। सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पूरी सीसीटीवी प्रणाली को सील कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी मामले को अत्यंत संवेदनशील मानते हुए पूरी सावधानी के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा और गोपनीयता के प्रति चेतावनी की घंटी बजा दी है। वहीं, मीडिया की सक्रिय भूमिका ने मामले में तेजी लाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस मामले से स्थानीय जनता में चिंता और आक्रोश दोनों हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे गंभीर मामलों में प्रशासन और पुलिस का त्वरित कदम महिलाओं की सुरक्षा और समाज में न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़े : लखनऊ में मौसा ने की 6 साल की बच्ची के साथ हैवानियत! कबाब रोल खिलाने के बाद पी शराब, जंगल ले जाकर की अश्लील हरकत











