विपक्ष के संसद के विशेष सत्र की मांग पर सीसीपीए लेगा फैसला : मेघवाल

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद विपक्ष लगातार सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है। इस पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज कहा कि आतंकी हमले के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाने के मामले में ससंदीय मामलों की केंद्रीय समिति निर्णय करेगी।

बुधवार को प्रेसवार्ता में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संसद के विशेष सत्र के लिए कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों की मांग पर फैसला लेगी। मेघवाल ने संवाददाताओं से कहा कि सत्र बुलाने पर सीसीपीए का जो निर्णय होगा, उस बारे में सूचित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद सामूहिक संकल्प प्रस्तुत करने के लिए संसद का सत्र बुलाने की मांग की है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे