CBSE-UP Board Result 2025: कब आएंगे बोर्ड परीक्षा के नतीजे? जानें संभावित तारीखें

परीक्षा खत्म होने के बाद अब स्टूडेंट्स के बीच एक तरफ़ जहां राहत और चिल का माहौल है, वहीं दूसरी ओर रिजल्ट को लेकर टेंशन भी बढ़ती जा रही है। सभी को बेसब्री से इंतज़ार है कि उनके बोर्ड परीक्षा के नतीजे कब आएंगे। खासकर CBSE और यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राएं रिजल्ट डेट को लेकर बेहद चिंतित हैं।

CBSE रिजल्ट 2025:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने फिलहाल कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है। हालांकि, पिछले वर्षों की प्रवृत्तियों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नतीजे मई 2025 के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं।

UP बोर्ड रिजल्ट 2025:
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 मार्च 2025 को समाप्त हुई थीं। लेकिन अभी तक बोर्ड ने किसी भी आधिकारिक तिथि का ऐलान नहीं किया है। सोशल मीडिया पर 15 अप्रैल को रिजल्ट आने की जो चर्चा चल रही थी, उसे बोर्ड ने गलत बताया है।
पिछले साल की बात करें तो रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी नतीजे अप्रैल के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी हो सकते हैं।

फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर