CBSE Board Result 2025: जल्द जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, यहां देखें पूरी जानकारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है। देशभर के लाखों छात्र बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट की आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और मई के तीसरे या चौथे सप्ताह में परिणाम घोषित किए जा सकते हैं।

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ऐसे में छात्रों और उनके अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे केवल CBSE की आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ही अपडेट लें। किसी भी फर्जी वेबसाइट या लिंक से सावधान रहें।

कहां चेक करें CBSE रिजल्ट 2025?

छात्र निम्नलिखित प्लेटफॉर्म्स पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे:

डिजिलॉकर पर ऐसे देखें रिजल्ट:

  1. DigiLocker वेबसाइट या ऐप खोलें – digilocker.gov.in
  2. साइन अप करें – नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  3. लॉगिन करने के बाद ‘CBSE’ सेक्शन में जाएं।
  4. ‘CBSE Class 10 Result 2025’ या ‘CBSE Class 12 Result 2025’ पर क्लिक करें।
  5. अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
  6. आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी। इसे डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है।

सीबीएसई की वेबसाइट से रिजल्ट देखने की प्रक्रिया:

स्टेप 1: cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: “CBSE 10th Result 2025” या “CBSE 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 4: सबमिट करते ही आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें या प्रिंट निकालें।

यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire : 3 दिन 18 घंटे तक कब क्या हुआ? कैसे पहुंची संघर्ष विराम तक बात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन