सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026: 10वीं–12वीं का संशोधित शेड्यूल जारी, बदली गईं तारीखें

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2026 का संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया है। प्रशासनिक कारणों से 3 मार्च 2026 को होने वाली दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं पहले स्थगित की गई थीं, जिनकी नई तारीखों का ऐलान अब कर दिया गया है।

बोर्ड के अनुसार, जिन विषयों की परीक्षाएं 3 मार्च को प्रस्तावित थीं, उन्हें आगे बढ़ाया गया है। संशोधित शेड्यूल के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षा अब 11 मार्च 2026 को आयोजित होगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 10 अप्रैल 2026 को कराई जाएगी। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर नया टाइम टेबल देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं की परीक्षा

नए कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10वीं में तिब्बती, भोटी, भुटिया, बोडो, तांगखुल, मिजो, कश्मीरी, जर्मन, जापानी, स्पेनिश, बहासा मलयू सहित अन्य क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं के पेपर 11 मार्च को होंगे। इसी दिन एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी जैसे एकेडमिक इलेक्टिव्स की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।
वहीं कक्षा 12वीं में लीगल स्टडीज का पेपर 10 अप्रैल 2026 को होगा।

दो चरणों में होंगी 10वीं की परीक्षाएं

सीबीएसई ने बताया कि पहली बार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी, जो 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 तक चलेंगी। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।


कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026: प्रमुख तिथियां

  • 17 फरवरी: गणित (स्टैंडर्ड/बेसिक)
  • 18 फरवरी: विभिन्न व्यावसायिक विषय
  • 21 फरवरी: अंग्रेज़ी
  • 25 फरवरी: विज्ञान
  • 2 मार्च: हिंदी
  • 7 मार्च: सामाजिक विज्ञान
  • 11 मार्च: क्षेत्रीय व विदेशी भाषाएं, एनसीसी, बिजनेस स्टडीज, बुक कीपिंग

कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026: मुख्य विषयों की तारीखें

  • 20 फरवरी: भौतिकी
  • 28 फरवरी: रसायन विज्ञान
  • 9 मार्च: गणित / एप्लाइड गणित
  • 18 मार्च: अर्थशास्त्र
  • 27 मार्च: जीवविज्ञान
  • 28 मार्च: अकाउंटेंसी
  • 10 अप्रैल: लीगल स्टडीज

बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से जुड़ी किसी भी नई सूचना के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें और समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें