अनिल अंबानी के मुंबई आवास पर CBI का छापा…क्या है मामला ?

रिलायंस समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार सुबह मुंबई स्थित उनके सीविंड आवास पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान अनिल अंबानी और उनका परिवार भी मौजूद था।

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई कथित तौर पर 2,000 करोड़ रुपये के लोन घोटाले से जुड़ी है। 13 जून, 2025 को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अनिल अंबानी की एक कंपनी के खाते को धोखाधड़ी घोषित कर इसकी सूचना रिजर्व बैंक को दी थी। इसके बाद CBI में शिकायत दर्ज की गई और छापेमारी की प्रक्रिया शुरू हुई।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7 बजे CBI के 7–8 अधिकारी अनिल अंबानी के आवास पहुंचे और तलाशी शुरू की। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, मुंबई के अलावा अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।

ED पहले भी कर चुकी है कार्रवाई

यह पहला मामला नहीं है जब अनिल अंबानी के ठिकानों पर छापेमारी हुई हो। 31 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भुवनेश्वर में 3 और कोलकाता में एक ठिकाने पर छापा मारा था। यह मामला फर्जी बैंक गारंटी से जुड़ा हुआ था।

इसके अलावा, 24 जुलाई को भी ED ने मुंबई और दिल्ली सहित 50 से अधिक ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान 3,000 करोड़ रुपये के लोन घोटाले की जांच के तहत दर्जनों लोगों से पूछताछ की गई थी।

ED की शुरुआती जांच में सामने आया कि 2017 से 2019 के बीच रिलायंस समूह की कंपनियों को यस बैंक से लगभग 3,000 करोड़ रुपये का लोन मिला था। आरोप है कि इन लोन की राशि फर्जी कंपनियों और समूह की अन्य इकाइयों में ट्रांसफर की गई। जांच एजेंसी को संदेह है कि लोन जारी करने से पहले यस बैंक प्रवर्तकों से जुड़ी कुछ संस्थाओं को रकम मिली, जो कथित तौर पर रिश्वत हो सकती है।

ये भी पढ़े – Aligarh : RPF दरोगा ने मारा थप्पड़…तो वॉल्व मैन ने बंद किया पानी…और झेलना पड़ा यात्रियों को…जाने क्या है पूरा मामला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें