
- एक सप्ताह में सीएचसी पर आए 112 मरीज फिर भी पिजड़े में कैद से दूर आवारा कुत्ते ?
जरवल, बहराइच। जरवल ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवारा कुत्तों का लोग शिकार बन रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बीते एक सप्ताह से जरवल के सीएससी जरवल(मुत्तफाबाद) पर अब तक ऐसे 112 मरीज आ चुके हैं फिर भी आवारा कुत्तों को पिंजरे में कैद करने के लिए प्रशासन कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है।जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को कुत्तों के झुंड ने किशोर समेत पांच लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद से लोगों में दशहत फैल गया।
जिससे सभी घायलों के उपचार के लिए सीएचसी जरवल-मुस्तफाबाद लाया गया है। इनमें फुरकान, आपदा खातून और जेबा को आवारा कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। दूसरी तरफ अरई गांव निवासी नौशाद अली तथा कोडरी के प्रेम कुमार को भी आवारा कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया। वैसे स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार बीते एक सप्ताह में 112 मरीज आवारा कुत्तों को काटने से आए हैं जिन्हें इंजेक्शन देकर व उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सूत्रों की माने तो अब तक आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए प्रशासन ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है जिससे आए दिन आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं।
“हमारे सीएससी जरवल(मुस्तफाबाद)पर बीते एक सप्ताह में 112 एसे मरीज आए हैं जिन्हे एंटी रेबीस वैक्सीनेशन किया गया है। यह भी बाताया कि जिन कुत्तों की जीभ से राल हमेशा टपकती रहती है उनसे सावधान रहने की जरूरत है”
डॉक्टर कुंवर रीतेश
अधीक्षक सीएचसी जरवल (मुस्तफाबाद)
तीन कुत्तो का हुआ बधियाकरण
जरवल।पशु चिकित्साधिकारी जरवल एम पी सिंह कहते है कि जरवल की ईओ खुशबू यादव के अधिनस्त कर्मचारियों ने 3 कुत्तो का बधियाकरण करवाया है एसे आवारा कुत्तो बको पिंजरे में कैद करने की व्यवस्था नगर निगम लखनऊ के पास है फिर भी लोगो को जागरूक कर रहा हूं।
जिम्मेदार अधिकारी फोन नही उठाते
जरवल।कुत्तो के कोपभाजन बन रहे लोग के बारे मे जब जरवल निकाय के जिम्मेदार अधिकारियों से जब उनके मोबाइल से बात करने का प्रयास किया तो संपर्क नही हो सका।