दरोगा पर मुदकमा दर्ज: थाने के मालखाना से नकदी, ज्वेलरी समेत 41.30 लाख रुपये गायब

कानपुर । गोविन्द नगर थाना के मालखाने से करीब इकतालीस लाख तीस हजार रुपये की नकदी समेत ज्वेलरी और मोबाइल गायब हुए हैं। इस मामले में तत्कालीन मालखाना इंचार्ज दिनेश चंद्र तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिनका कुछ महीने पहले लखनऊ तबादला हुआ है। वर्तमान में वह चौक थाना बतौर दरोगा नियुक्त किए गए हैं।

एडीसीपी महेश कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि गोविन्द नगर थाना प्रभारी ने पूर्व मालखाना इंचार्ज दिनेश चंद्र तिवारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों के मुताबिक, साल 2020 से 2022 तक गोविन्द नगर थाना में मालखाना इंचार्ज के पास था। कुछ महीने पहले उनका तबादला लखनऊ हो गया, लेकिन वह नए मालखाना के इंचार्ज को चार्ज सौंपने में आना-कानी कर रहे थे।

हालांकि जब यह मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने सख्ती दिखाई। जिसके बाद पूर्व इंचार्ज नए इंचार्ज को चार्ज सौंपने को तैयार हो गया। जब मालखाने में सामान का मिलान किया गया तो नकदी, ज्वेलरी और मोबाइल समेत करीब इकतालीस लाख तीस हजार रुपये का माल गायब मिला। इसके बाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने पूर्व इंचार्ज दिनेश चंद्र तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि गोविन्द नगर थाने के मालखाना से नकदी, ज्वेलरी और मोबाइल समेत कई कीमती सामान गायब हुए हैं। इस मामले में तत्कालीन मालखाना मुहर्रिर दरोगा दिनेश चंद्र तिवारी के खिलाफ मुदकमा दर्ज कराकर मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन