अवैध खनन के मामले में लेखपाल, कानूनगो सहित पांच पर मुकदमा दर्ज

  • ग्राम समाज की जमीन में हुआ था अवैध खनन, मामले की जांच पड़ताल शुरू

फतेहपुर । जिले में बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है। खनिज विभाग और राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से जिले में जमकर अवैध खनन जारी है जिसमे खनिज अधिकारी रोक लगाने में अक्षम साबित हो रहे हैं। बिंदकी तहसील क्षेत्र के रूसी गांव में ग्राम समाज की जमीन से हुए अवैध खनन के मामले में एसडीएम बिंदकी के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने लेखपाल समेत पांच लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मालूम हो कि विगत तीन फरवरी को बिंदकी तहसील व बकेवर थाना क्षेत्र के रूसी गांव स्थित ग्राम समाज की जमीन में कुछ लोगो द्वारा जेसीबी मशीन से मिट्टी का अवैध खनन किया गया था। जानकारी होने पर ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने राजस्व कर्मियों समेत तहसील प्रशासनिक अधिकारियों से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी।

एसडीएम बिंदकी प्रभाकर त्रिपाठी ने नायब तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट देने व कार्यवाही के निर्देश दिए थे। नायब तहसीलदार ने राजस्व अधिकारी व कर्मी की संयुक्त टीम के साथ गांव पहुंच जांच की थी, जिसमें अवैध खनन की पुष्टि हुई थी। जिस पर नायब तहसीलदार सुशील कुमार ने राजस्व निरीक्षक रघुराज व लेखपाल अतुल पटेल को दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश दिये थे, लेकिन दोनों ही कर्मियों ने रिपोर्ट दर्ज कराने से इंकार कर दिया था, जिससे दोनों की मिलीभगत साबित हुई थी।

जिस पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार सुशील कुमार सिंह को दोषी जनो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के निर्देश दिये थे, नायब तहसीलदार ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर जेसीबी चालक, मॉलिक, अवैध खनन कर्ता पिन्टू निवासी महाराजपुर कानपुर नगर, लेखपाल व कानूनगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोपियों के खिलाफ मुक़द्दमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन Viral Video : मणिपुर में अमेरिकन एसाल्ट राइफल लेकर सब्जी खरीद रही महिला एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला