आशियाना में सड़क हादसा: बच्चों पर गाड़ी चढ़ी, समझौता न होने पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ: आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एलडीए कॉलोनी सेक्टर-I में दस दिन पूर्व, 10 अगस्त को सड़क पर खेल रहे तीन मासूम बच्चों पर अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक बच्चा गंभीर रूप से चोटिल हो गया। घटना के तीसरे दिन पीड़ित पक्ष ने आरोपी वाहन स्वामी और उसके बेटे के विरुद्ध स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी।

पुलिस के हस्तक्षेप से बचने के लिए 15 अगस्त को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को अच्छे पड़ोसी होने का हवाला देते हुए स्थानीय पुलिस के समक्ष आपसी लिखित समझौते का हवाला दिया और पुलिस को कार्यवाही से रोकने की कोशिश की। घर पहुंचकर दोनों पड़ोसियों में आपसी बातचीत हुई और पीड़ित पक्ष ने आरोपी के सामने 10 लाख रुपये की मांग रखी, जबकि आरोपी पक्ष ने 3 लाख रुपये देने की बात स्वीकार की।

मांग पूरी न होने पर पीड़ित पक्ष ने पुलिस और आरोपी पक्ष पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर 17 अगस्त की देर रात स्थानीय पुलिस ने पिता-पुत्र पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।

आरोपी पक्ष का कहना है कि वे मासूम बच्चे का पूरा इलाज खर्च उठाने को तैयार थे, जबकि पीड़ित पक्ष एक सप्ताह से 10 लाख रुपये की मांग पर अड़ा हुआ था।

बताते चलें कि आशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर-I में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हरिद्वार पांडेय का पोता शौविक पांडेय 10 अगस्त की दोपहर लगभग 12:30 बजे अपने घर के बाहर पड़ोसी बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान चारपहिया वाहन से आ रहे सीएल वर्मा और उनके बेटे शिवांश वर्मा ने बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शौविक गंभीर रूप से चोटिल हो गया।

पोते के इलाज के बाद पीड़ित हरिद्वार पांडेय ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। आरोपी पक्ष से समझौता न होने पर 17 अगस्त की देर रात मुकदमा दर्ज कराया गया और पुलिस अब अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले

शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें