हिंदू लड़की को भगाने का मामला: बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी का किया घेराव

जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा पुलिस चौकी में रविवार की देर रात बजरंगदल कार्यकताओं ने जमकर हंगामा किया। आरोप के मुताबिक हिन्दू लड़की को दूसरे समुदाय का लड़का भगा कर ले गया और पुलिस आरोपित के खिलाफ कोई एक्शन नही ले रही थी। हंगामे और बवाल की आशंका को बढ़ता देख पुलिस ने आरोपित को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वाशन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।

जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा इलाके में रहने वाली एक 19 वर्षीय लड़की को इलाके में रहने वाला सलमान नाम का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों ने रविवार को पुलिस के ओएस पहुंचकर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप था कि पुलिस उनकी लड़की को ढूंढने और आरोपित को पकड़ने के लिए कोई भी कार्रवाई नही कर रही है बल्कि गणतंत्र दिवस के कार्यों में व्यस्त है। जिसके चलते उन्होंने बजरंगदल कार्यकर्ताओं मामले की शिकायत करी। इसके चकते रविवार की देर रात बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा।

हंगामा बढ़ता देख जूही थाना प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम को लगाया गया है। 24 घण्टे के अंदर लापता लड़की को बरामद कर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। तब जाकर हंगामा रहे बजरंगदल कार्यकर्ता शांत हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल