
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर 12 जुलाई 2010 को हुए जानलेवा हमले के मामले में आज एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से बहस की जा रही है। अब तक सरकारी वकील द्वारा मामले में 84 गवाहों को कोर्ट में पेश किया जा चुका है।
आज की सुनवाई के बाद आरोपियों की ओर से बहस की जाएगी। आरोपियों की ओर से 19, 20 और 21 मार्च को बहस की जाएगी।
गौरतलब है कि 12 जुलाई 2010 को मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर रिमोट बम से हमला किया गया था। इस हमले में उनके साथ मौजूद पत्रकार विजय प्रताप सिंह और उनके एक गनर की मौत हो गई थी, जबकि मंत्री नंदी स्वयं गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस हमले का आरोप माफिया और पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके भाई दिलीप मिश्रा पर लगाया गया है। इन दोनों के साथ कुल 16 आरोपियों को नामजद किया गया है।
बीएसपी सरकार के समय हुए इस हमले का मामला अब कोर्ट में चल रहा है, जहां सरकारी वकील ने अपनी बहस पूरी कर ली है और अब आरोपियों के वकील अपनी दलीलें पेश करेंगे।