शव को सड़क पर रख पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाने वालों पर मुकदमा दर्ज

अमेठी । राज्यमार्ग पर शव को रखकर जाम लगाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की तहरीर पर हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति को नामजद किया है।

सब इंस्पेक्टर के मुताबिक, 19 फ़रवरी को पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरगपुर गांव निवासी शिव प्रकाश कोरी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से दो सौ किलोमीटर दूर बाग में पेड़ से फांसी के फंदे से लटकती पाई गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंपी गई लाश को लौहर दक्षिण धम्मौर, सुलतानपुर निवासी उदय प्रताप कोरी ने अपने 15–20 समर्थकों के साथ रोड पर रखते हुए जाम लगा दिया था।

सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने इन लोगों को मना किया तो इन्हीं लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने, स्टेट हाईवे जाम करने, मृतक के परिजनों को बरगलाने, भ्रमित करने तथा अराजकता फैलाने संबंधी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। इसी के साथ पुलिस उपलब्ध वीडियो में दिख रहे लोगों को चिन्हित भी कर रही है। वहीं मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन