
नई दिल्ली । दक्षिण पश्चिम जिले के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में प्रतापगढ़ उप्र के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनके खिलाफ उनकी पत्नी की ओर से प्रताड़ित करने के आरोप पर यह एफआईआर 7 मार्च को दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सफदरजंग एन्क्लेव थाने में उप्र के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये मामला पहले से क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल में चल रहा था। मामला मीडिएशन सेंटर भी गया था, लेकिन इसके बाद मामला जब थाने आया तो केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
प्रतापगढ़ के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली भानवी कुमारी सिंह ने अपने पति व विधायक रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ गंभीर आरोपों के साथ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने पति पर शारीरिक और मानसिक क्रूरता का आरोप लगाते हुए आईपीसी की धारा 498ए के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पति ने उन्हें वर्षों तक शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। भानवी सिंह का आरोप है कि लगातार मारपीट के कारण उनके शरीर में काफी चाेट आई हैं। उन्हें अपने जीवन पर खतरा महसूस हाेने की बात कही है।
उन्होंने पहले भी राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन परिवार की शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उसे आगे नहीं बढ़ाया। अपनी शिकायत में ससुराल पक्ष और सास पर भी कई गंभीर आरोप उन्होंने लगाए। उन्होंने कहा कि पहले मैं वैवाहिक जीवन को आगे बढ़ाने और परिवार में शांति के लिए चुप हो गई। इसके बाद भी उनके ऊपर अत्याचार खत्म नहीं हुआ।
भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि 17 फरवरी 1995 में उप्र के राज परिवार में शादी के बाद से ही कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उनका आरोप है कि शादी के बाद उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। ससुराल में उन्हें घरेलू जिम्मेदारियों में लगा दिया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पति ज्यादातर समय लखनऊ में बिताते थे, जबकि वह अपने वैवाहिक घर बैती कोठी, कुंडा, प्रतापगढ़ में अकेली रहती थीं।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि ससुराल में उनकी निजता का सम्मान नहीं किया गया। उनकी सास उनके वैवाहिक जीवन में दखल देती थीं और उनके पति इस पर कोई ध्यान नहीं देते थे। उन्होंने कहा कि तमाम अत्याचारों को सहने के बाद भी शांत रही। लेकिन, पिछले एक साल में उन्हें लगातार धमकी मिल रही है। उन्होंने तहरीर के साथ सुरक्षा की भी मांग की है।