सपा सांसद इकरा हसन पर टिप्पणी करने वाले करणी सेना नेता पर मुकदमा दर्ज आरोपी फरार

मुरादाबाद : समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो वायरल करने वाले करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत मझोला क्षेत्र की निवासी महिला सुनीता द्वारा कोतवाली कटघर में दर्ज कराई गई पुलिस ने आरोपी ठाकुर योगेंद्र राणा पर आईटी एक्ट की धारा 67, धारा 79 और 356(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि ठाकुर योगेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सपा सांसद इकरा हसन से निकाह करने की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबर उद्दीन ओवैसी को ‘जीजा’ कहने की बात भी कही थी, जिससे राजनीतिक और सामाजिक हलकों में नाराज़गी फैल गई वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन