
पनियरा, महराजगंज। स्थानीय नगर पंचायत पनियरा में ब्लाक के सामने केयर प्लस फार्मा एंड क्लीनिक नामक दुकान में रविवार को दोपहर में कुछ लोगों ने घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने तथा वहां बैठे एक युवक को गम्भीर रुप से मारने पीटने के आरोप में स्थानीय थाने पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार भी कर लिया है।
दुकान मालिक इमामुद्दीन की तहरीर के अनुसार रविवार को वह दुकान पर अपने भतीजे आशिफ को बैठा कर किसी काम से गये थे। मौका देखकर रंजीत सिंह , आदित्य शर्मा, अभिषेक पाण्डेय, रितेश व विक्कु आदि लोग दुकान में गाली गलौज करते हुए घुस आये और तोड़फोड़ करते हुए उसके भतीजे को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना देख मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पनियरा निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार उक्त लोगों के खिलाफ मार-पीट व दुकान में तोड़फोड़ करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान भेजा है।