
- बिजनौर में तैनात है पुलिस कर्मचारी
गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़ित महिला ने अपने कांस्टेबल पति के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी के अलावा फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस से अपनी जान माल की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़िता महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है। पीड़िता महिला अनुपम पत्नी जयपाल शर्मा निवासी लाल कुंआ थाना वेवसिटी का आरोप है कि मै अपनी दो बेटियों बड़ी बेटी जो कक्षा 12th व छोटी बेटी जो कक्षा 6th में पढ़ती है के साथ रहती हूँ, मेरे पति जयपाल शर्मा कॉन्स्टेबल के पद पर जिला बिजनौर में तैनात हैं।
वह 11मार्च 25 की सुबह लगभग 12 बजे घर आये और इन्होनें घर आते ही मुझे व मेरी बेटी आयुषी के साथ मार पीट गाली गलौज व अपनी लाईसेंसी पिस्टल से फायर करके मेरे व मेरी बेटी के सर पर पिस्टल रखकर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तेरे पास लड़का नही है। मैं तुझे व तेरी दोनो बेटियो को नही रखूँगा। जब मेरी बड़ी बेटी ने हमे बचाने को आयी तो उन्होंने उसे भी मारा पीटा तथा मेरे ससुर जसवन्त शर्मा भी मेरे कॉन्स्टेबल पति से कहते हैं कि इस पर लड़का नहीं है इसे छोड़ दे।
जब मैं अपने कॉन्स्टेबल पति से बच्चों के पालन पोषण व जीवन यापन के खर्चे के लिए पैसे मांगती हूं तभी वह मेरे को मेरी दोनों बेटियो के साथ मारपीट करते है। मुझे आशंका है कि भविष्य मे कि मेरे पति हमारे साथ अपनी लाईसेंसी पिस्टल से कोई भी घटना कर सकते है और यह भी कहते है कि तुझे व तेरे परिवार वालो को जान से मार दूंगा । पुलिस से गुहार लगाते हुए लिखा है कि उनकी पिस्टल के लाइसेंस को भी निरस्त किया जाए जिससे कि यह दोबारा इस तरह की घटना ना कर सकें।
एसीपी ज्योत्सना पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया है और उसने अपने कांस्टेबल पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप में उसने अपनी बेटी और खुद को कांस्टेबल पति द्वारा मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने संबंधी शिकारी पत्र दिया है। शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।