मध्य प्रदेश में दिव्यांगजनों के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन, 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवारों को मिलेगा लाभ

दिव्यांगजनों को निजी इकाइयों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा शासकीय नौकरी की तैयारियों के लिए निःशुल्क कोचिंग एवं परामर्श देने के लिए आज (मंगलवार को कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है।

सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता तिर्की बेक ने बताया कि 18 वर्ष से 40 वर्ष आयु तक के दिव्यांगज इस कैरियर काउंसलिंग में शामिल होकर लाभ ले सकते हैं। कैरियर काउंसलिंग का आयोजन दोपहर 2 बजे से प्रेस्टिज इंस्ट्रटीयूट मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च सेंटर, स्कीम नंबर 78, बीसीसी के पास, वृंदावन रेस्टोरेंट के सामने, विजय नगर में किया गया है। दिव्यांगजन कैरियर काउंसलिंग का लाभ लेने के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित हो सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें