
खागा, फतेहपुर । कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित खासमऊ ओवरब्रिज के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर में टकराकर पुलिस जीप के ऊपर पलटने से कार सवार एक ब्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दोनों गाड़ियों में सवार कई महिला व पुरूष गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के सकुंडी निवासी डॉ० अतुल परासर 50 वर्षीय, पत्नी हेमा 48 वर्षीय, 15 वर्षीय पुत्र शौर्या, जयकिशन कौशिक, वाहन चालक अनुराग शर्मा, सरोज शर्मा व राकेश शर्मा के साथ निजी कार में सवार होकर प्रयागराज शहर में आयोजित महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान के लिए गये थे, जहां से वापस लौटते समय जैसे ही कार सवार कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित फ्लाई ओवर के ऊपर पहुँची।
कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सामने से आ रही पुलिस जीप के ऊपर पलट गई, दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए, पुलिस जीप में घाटमपुर कानपुर नगर निवासी योगेंद्र यादव पत्नी सीमा, चाची राधा देवी, माँ रुकमणी, पिता शियाराम, साथी राजेन्द्र, अतुल, हरिशंकर व श्याम कुमार सवार थे, दोनों गाड़ियों में सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये, राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन फानन इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरो ने डॉक्टरी परीक्षण के बाद राकेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
जबकी अतुल, हेमा व शौर्य की चिंताजनक हालत को देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया, सभी को भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया, पुलिस ने म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेजवा दिया। बीच सड़क पर हादसे के बाद आवागमन ठप होने से सड़क पर कई किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया, पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क मार्ग से हटवा सुरक्षित स्थान में खड़ा करवा लगभग तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खोलवा बदहाल यातायात ब्यवस्था को पुनः बहाल कराया।