जयपुर में कंटेनर से भिड़ी कार, तीन लोगों की मौत, पांच घायल

जयपुर। जयपुर के चंदवाजी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर मंगलवार सुबह एक कार की कंटेनर ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौैत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं।

चंदवाजी थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर सुबह करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार कार पीछे से खड़े कंटेनर ट्रक से जा टकराई। कार में महिला-बच्चों सहित आठ लोग सवार थे। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायलों को गंभीर हालत में निम्स हॉस्पिटल भिजवाया गया है। सभी लोग उत्तररप्रदेश के रायबरेली और वाराणसी के रहने वाले हैं और एक परिवार के हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम लग गया। जाम खुलवाकर यातायात बहाल करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार कार चालक को नींद की झपकी आने से हादसा होने की आशंका है। फिलहाल दुर्घटना के स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें