भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौताना गांव के पास में रफ्तार का कहर देखने को मिला हाईवे किनारे खड़े दंपति को एक कार ने टक्कर मार दी जिसमें व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भेज दिया। छाता के गांव दोताना में क्रीम बेल कंपनी के समीप कट पर एक सफारी कार चालक ने हाईवे पर खड़े दंपत्ति में टक्कर मार दी जिसमें व्यक्ति हफीज पुत्र सद्दीक निवासी महरौली की मृत्यु हो गई जबकि हफीज की पत्नी जयबुन गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि हफीज और उसकी पत्नी जयबुन ऑटो से आ रहे थे तभी रास्ते में ऑटो खराब हो गया था जिसके कारण वह सवारी के इंतजार में हाईवे पर खड़े थे तो तेज रफ्तार से आ रही सफारी UP 78FA7099 ने टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को लेकर पंचनामा के लिए भेज दिया।