ट्रैक्टर ट्राला से टकराई कार, 5 लोग घायल, एक का हाथ कटा

मिहिपुरवा/बहराइच। लखीमपुर नानपारा हाईवे गायघाट मटिहा मोड़ के पास मोहन बाबा गिरी मंदिर के निकट एक स्विफ्ट कार एवं मिहींपुरवा की तरफ से जा रही खाली ट्रैक्टर ट्राला में टक्कर हो गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति का हाथ कट गया और महिला बुरी तरह घायल हो गई। अन्य दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

मालूम हो कि कुड़वा कल्लू गोढ़ी निवासी अजय कुमार पिंकू पुत्र विनोद एवं गायत्री देवी पत्नी देव कुमार, आशीष पुत्र जगनमोहन वह एक बालिका सवार थी। ट्रैक्टर से टक्कर होने पर कार सवार बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना बीच रोड पर हुई थी। इसलिए आवागमन थोड़ी देर के लिए रुक गया। परंतु गायघाट चौकी प्रभारी एवं पुलिस जवानों द्वारा तत्काल घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएससी पहुंचाया गया तथा आवागमन बहाल कराया गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडे, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, थाना प्रभारी आनंद चौरसिया पुलिस बल के साथ पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद प्रभारी डॉ थानेदार, डॉक्टर कटिहार, आशीष गुप्ता एवं अन्य चिकित्सा द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल को बहराइच रेफर करा दिया। थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि मौके से ट्रैक्टर ट्राली को थाने लाया गया है। वहीं, आवागमन सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया है शांति व्यवस्था कायम है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर