मॉस्को में कार धमाका, दो पुलिस अफसरों की मौत; पुतिन परेशान

Russia : मॉस्को के उस इलाके में, जहां दो दिन पहले लेफ्टिनेंट जनरल फैनिल सरवरोव की कार को बम से उड़ाने की घटना हुई थी, वहां फिर एक बार विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है, और इसमें संलिप्त संदिग्ध व्यक्ति भी मारा गया है। यह घटना रूसी राजधानी के उस क्षेत्र में हुई है, जिसके पास ही हाल ही में उस लेफ्टिनेंट जनरल की हत्या की गई थी।

रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात, मॉस्को के दक्षिणी इलाके में यह विस्फोट हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रात लगभग 1:30 बजे यह धमाका हुआ, जिसमें दो पुलिस अधिकारी, 24 वर्षीय इल्या क्लिमानोव और 25 वर्षीय मक्सिम गोर्बुनोव, गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई।

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि, पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध व्यक्ति को अपनी नजर में लिया था, जब वह उनके पास आया। उसी वक्त विस्फोटक उपकरण से भरी विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण उस संदिग्ध व्यक्ति की भी मौत हो गई।

यह घटना उस स्थान के नजदीक हुई, जहां सोमवार को फैनिल सरवरोव की कार में आईईडी विस्फोट कर हत्या कर दी गई थी। सरवरोव रूस के जनरल स्टाफ के प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख रह चुके थे।

रूस की टीवी पर जारी फुटेज में देखा जा सकता है कि विस्फोट के बाद तुरंत ही इलाके को घेर लिया गया। वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फोरेंसिक टीम और ट्रेंड कुत्तों की तैनाती कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने कहा है कि इस घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्ति और विस्फोटक उपकरणों की अवैध तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस विस्फोट का मकसद क्या था या इसका संबंध पिछले हमले से है या नहीं।

यह भी पढ़े : Epstein Files : दीवारों पर टंगी थी बच्चों की अश्लील तस्वीरें, जारी हुई रोंगटे खड़ी करने वाली फाइल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें