कैनविन बना हर तकलीफ में सच्चा साथी

रजिस्टर्ड हुए दो हज़ार से अधिक वालंटियर्स, चेयरमैन डॉ डीपी गोयल ने जारी कीं नई गाइडलाइं जारी “


भास्कर समाचार सेवा

गुरुग्राम। स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करने उतरा कैनविन फाउंडेशन नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मात्र तीन वर्ष की अल्पावधि में ही फाउंडेशन ने गुरूग्राम में दो हजार से अधिक प्रतिभाशाली, जागरूक और युवाओं का एक ऐसा सेतु तैयार कर लिया है जो किसी भी आपदा -विपदा अथवा जरुरत के समय कैनविन के लिए अनुशासित सिपाही की तरह काम करेंगे। पीड़ित और चिकित्सक के बीच खड़े इन फरिस्तों को इसलिए फाउंडेशन ने सच्चा साथी नाम दिया है। जो न केवल रजिस्टर्ड वॉलिंटियर्स हैं बल्कि पूरी तरह प्रक्षिशित भी हैं।
क्या है सच्चा साथी और कैसे काम करता है ?
कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक तथा चेयरमैन डॉ डीपी गोयल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था कितनी भी साधन संपन्न क्यों ना हो वो बिना सामाजिक योगदान के कुछ नहीं कर सकते। इसी बात को समझते हुए हमने समाज के कोने कोने से उन समाजसेवियों, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों, बुद्धिजीवियों, लेखकों, सामाजिक संगठनों को चिन्हित किया है जो सामाज कल्याण कार्यों में अपना निस्वार्थ योगदान देना चाहते हैं। कैनविन उन्हें एक प्रभावी प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। जो जरुरतमंद लोगों और कैनविन के साथ जुड़कर उन्हें हर प्रकार की मदद मुहैया कराते हैं।‌ ऐसे लोगों को ही हमने सच्चा साथी नाम दिया है।
सच्चा साथी बनने के आवश्यक पात्रता
ऐसा कोई भी व्यक्ति जो समाज उद्धार, समाज सुधार, के लिए कुछ करने का मन रखता हो, अपना समय और संसाधन दान देने को तैयार हो और बदले में कोई आकांक्षा ना रखता हो वह सच्चा साथी के रूप में कैनविन फाउंडेशन परिवार का अभिन्न अंग बन सकता है। व्यक्ति के आत्मसम्मान को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन ने उनके लिए सौ रुपए का प्रतीकात्मक सदस्यता शुल्क भी रखा है। इसके साथ साथ टीम भावना के साथ काम करने की इच्छाशक्ति, दिल से लोगों की मदद की भावना एवं कैनविन परिवार की सोच, कार्यशैली और विचारधारा में विश्वास रखने जैसी शर्तें भी मुख्य रुप से शामिल हैं।
सच्चा साथी की कार्य प्रणाली एवं शपथ
एक सच्चे साथी का कार्य बहु क्षेत्रिय और बहु आयामी है। उसे अपने क्षेत्र के लोगों की परेशानी और तकलीफ़ से रुबरु रहना होता है। अगर कोई व्यक्ति किसी परेशानी अथवा तकलीफ में है तो वह उसे कैनविन की प्रचलित सेवाओं से जोड़े अथवा कोई व्यक्ति अथवा संस्था सामाजिक सेवा कार्यों में उत्सुक हो तो उसे भी कैनविन से जोड़ने का प्रयास करे। यानि उसका मुख्य कार्य आवश्यकता एवं आपूर्ति के बीच ब्रिज बनने की रहेगी। सच्चा साथी को कम से कम महीने में एक बार कार्यालय बैठक में आना अनिवार्य है ताकि वह नई सेवाओं और कठिनाइयों और उनके समाधान से अपडेट हो सके। इसके अलावा उसे आसपड़ोस में भी कैनविन के फायदे पहुंचाने होते हैं। स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी कैनविन के साथ साझा करना उसका दायित्व है। कैनविन द्वारा संचालित व आयोजित विभिन्न प्रकार के कैंप, सेमिनार और कार्यशालाओं में भागीदारी करना। एक सच्चा साथी का दायित्व होगा। इसके साथ ही साथ ही किसी सम्मानित व्यक्ति की उपस्थिति में सच्चा साथी को पद और उसकी गरिमा की शपथ दिलाई जाएगी। उसी समय उसका रजिस्ट्रेशन नंबर आई कार्ड इत्यादि दस्तावेज मुहैया कराए जाएंगे। इसके अलावा कैनविन परिवार का अंग होने के नाते सच्चे साथी को स्वास्थ सुविधाओं में प्राथमिकता और कुछ अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। फिर भी उसका वास्तविक पारितोषिक किसी की मदद करने से मिलने वाली आत्म संतुष्टि ही होगा।
000

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें