
Jabalpur Gangrape : जबलपुर में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवती, जो नौकरी की तलाश में थी, उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी घटना हुई है। दोनों आरोपी, यूडीसी दुर्गाशंकर सिंगरहा और चपरासी मुकेश सेन, ने उसे नौकरी का झांसा देकर इस कृत्य को अंजाम दिया।
जिले के विश्वविद्यालय परिसर में ही हुई इस घटना के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि तिलवारा क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय युवती को करीब 20 दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि कृषि विश्वविद्यालय में संविदा पर कुछ नौकरियां निकली हैं। युवती ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट से संपर्क नंबर लिया, जिस पर यूडीसी दुर्गाशंकर सिंगरहा (58) ने फोन उठाया। उन्होंने युवती को नौकरी की जानकारी दी और सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर विश्वविद्यालय आने को कहा।
नौकरी के नाम पर दिलासा और घटना
अगले दिन युवती दस्तावेज लेकर विश्वविद्यालय पहुंची, जहां उसकी मुलाकात दुर्गाशंकर से हुई। उसने आवेदन और दस्तावेज जमा कराते हुए युवती को भरोसा दिलाया कि वह उसकी नौकरी दिलवाएगा। इसके बाद दोनों की शहर में भी एक-दो बार मुलाकात हुई, और हर बार दुर्गाशंकर युवती को यही कहता रहा कि प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इंटरव्यू होगा।
25 दिसंबर की दोपहर को दुर्गाशंकर ने युवती को फोन कर विश्वविद्यालय बुलाया। वह उसे चपरासी मुकेश सेन के घर ले गया। युवती ने बताया कि कुछ देर बातचीत के बाद मुकेश बाहर चला गया और कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद, दुर्गाशंकर ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और घटना के पीछे का पूरा घटनाक्रम खंगाल रही है।
यह भी पढ़े : बांग्लादेश में फेमस सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट पर हमला; भीड़ ने फेंके पत्थर; 25 लोग घायल















