
कानपुर : आजादी के बाद से अबतक विकास की राह देख रहे हमीरपुर में मैट्रो की मांग तेज हो गई है। इसके लिए पत्रकारों ने मोर्चा खोल दिया है। मुख्यमंत्री योगी के नाम मैट्रो विस्तार का ज्ञापन जिलाधिकारी घनश्याम मीना को दिया है।
ओपी दोहरे और गणेश विद्यार्थी ने बताया कि हमीरपुर बुंदेलखंड का प्रवेश द्वारा है। बाबा संगमहेश्वर धाम की इस नगरी में यमुना और बेतवा का पवित्र संगम है। पूरे भारत में विख्यात मां चौरादेवी, बड़ी देवी, भुईयां रानी, कल्पवृक्ष के साथ पूरा जिला चमत्कारिक स्थानों से भरा पड़ा है। पर्यटन के इस प्रमुख केंद्र में आवागमन के लिए मैट्रो और रेलवे जैसी सुविधाएं ही नहीं हैं।
मैट्रो आने से अनगिनत लाभ
ओपी दोहरे ने बताया कि मैट्रो विस्तार सिर्फ एक मांग है लेकिन इसके लाभ अनेक हैं। बताया कि कानपुर के गल्लामंडी तक मैट्रो पहुंच चुकी है जहां से हमीरपुर महज 55 किलोमीटर दूर रह जाता है। हमीरपुर तक मैट्रो आने से आए दिन कानपुर सागर हाइवे में हो रही सड़क दुर्घटनाएं बिल्कुल कम हो जाएंगी। खनिज कार्यों में लगे ट्रकों के कारण लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। ट्रैफिक बिल्कुल हल्का हो जाएगा। इसके साथ ही कानपुर हमीरपुर मैट्रो कनेक्टिविटी से रोजगार के बढ़ जाएगा।
हमीरपुर के लोग नौकरी के लिए प्रतिदिन बिना किसी जोखिम के कानपुर आना जाना कर सकेंगे। चिकित्सा बेहद सुगम और आसान हो जाएगी। प्रदूषण कम हो सकेगा। मैट्रो से चहुंओर विकास ही विकास हो सकेगा। कहीं न कहीं रेलवे स्टेशन की कमी की पूर्ति भी हो सकेगी।
ज्ञापन देने वालों ने मैट्रो को हमीरपुर की हक की बात बताते हुए इस मुहिम को और तेज करने की बात कही है। ताकि जिले का विकास संभव हो सके। ज्ञापन देने वालों में ओपी दोहरे, गणेश विद्यार्थी, कुंदन निषाद, जसवंत, शाहिद, नीरज के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Lucknow KGMU : लव जिहाद के आरोपी डॉक्टरों को PFI कर रहा था फंडिंग, जाकिर नाईक आदर्श का निकला कनेक्शन














