
Apple अपनी स्मार्टवॉच के नए वर्जन पर काम कर रहा है, जिसमें सीरीज और अल्ट्रा मॉडल्स को कई नए फीचर्स से लैस किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन स्मार्टवॉचेज में कैमरा और AI फीचर्स को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही इन वॉचेज को विजुअल इंटेलीजेंस जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिल सकते हैं, जो अभी तक iPhone 16 सीरीज में मौजूद हैं।
सीरीज मॉडल में डिस्प्ले के अंदर कैमरा
सूत्रों के मुताबिक, Apple Watch के सीरीज मॉडल्स में डिस्प्ले के अंदर कैमरा दिया जाएगा, जबकि अल्ट्रा मॉडल में राइट साइड पर नया लेंस लगाया जाएगा। इस कैमरे के जरिए यूजर्स विजुअल इंटेलीजेंस टूल का इस्तेमाल कर सकेंगे, जो उन्हें किसी ऑब्जेक्ट की पहचान करने और तस्वीर में लिखे टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने में मदद करेगा। हालांकि, यह कैमरा फेसटाइम कॉल्स को सपोर्ट नहीं करेगा।
AI फीचर्स को लेकर Apple की चुनौतियां
AI फीचर्स के मामले में Apple को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी को Siri के स्मार्ट वर्जन को रोलआउट करने में देरी करनी पड़ी है, और ऐपल के AI फीचर्स को लेकर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी मिलीजुली रही है। इसका असर कंपनी की नियुक्तियों पर भी पड़ा, जिसके चलते Apple ने Siri की जिम्मेदारी John Giannandrea से लेकर माइक रॉकवेल को सौंप दी है। अब, स्मार्टवॉच में कैमरा जोड़कर कंपनी अपनी खोई हुई जगह को फिर से पाना चाहती है। कैमरा फीचर से Apple को अपने AI सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए ज्यादा डेटा मिलेगा।
एयरपॉड्स में भी मिलेगा कैमरा
Apple अपनी नई जनरेशन के एयरपॉड्स को भी कैमरे से लैस कर सकता है। इस कैमरे के जरिए एयरपॉड्स को आसपास के माहौल को बेहतर तरीके से समझने और इंटरेक्ट करने की क्षमता मिलेगी। इससे Apple के लिए एयरपॉड्स को विजुअल इंटेलीजेंस फीचर्स से लैस करना भी आसान हो जाएगा।
Apple अपनी स्मार्टवॉच और एयरपॉड्स में इन नए तकनीकी फीचर्स के साथ यूजर्स को एक नया अनुभव देने की तैयारी में है।