सोशल मीडिया पर एसपी को “नशेबाज” कहना पड़ा महंगा, संजय सेंगर पर FIR दर्ज

फतेहपुर। सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर पुलिस अधीक्षक को “नशेबाज” लिखकर बदनाम करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी संजय सिंह सेगर के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि मामला दर्ज होने के बाद संजय सेंगर ने एक्स प्लेटफार्म पर ही एसपी को टैग करके माफी मांगी और लिखा कि वह किसी और के लिए लिख रहा था !


बता दें कि सदर कोतवाली के आबूनगर चौकी इंचार्ज विनीत कुमार उपाध्याय ने मामले में एफआईआर पंजीकृत कराई है। एफआईआर के अनुसार, संजय सिंह सेगर पुत्र गुलाब सिंह ने अपने X हैंडल @sanjaysengar07 से एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि “फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक नशेबाज को मेरी चीख पुकार नहीं सुनाई दे रही है मगर वह नशे में अंधा हो चुका है” इस तरह की पोस्ट करते हुए फतेहपुर पुलिस अधीक्षक पर सीधा हमला बोला। इस पोस्ट में न केवल पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए बल्कि पुलिस अधीक्षक को “नशेबाज” लिखा गया।

एफआईआर दर्ज कराते हुए एसआई उपाध्याय ने बताया कि संजय सिंह ने जो ट्वीट किया उसमें पुलिस अधीक्षक की छवि को खराब करने की मंशा स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है।

साथ ही ट्वीट में जो शब्दावली प्रयोग की गई वह पूरी तरह से असम्मानजनक, अमर्यादित और अशोभनीय थी जिससे समाज में पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही है। वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने संजय सेंगर को गिरफ्तार करने के लिए घर में दबिश दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस मामले को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने भी एक्स पर ट्वीट किया है, उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखते हुए कहा कि संजय सेंगर आजाद अधिकार सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं उन्होंने फतेहपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह के खिलाफ कई गंभीर प्रकरणों में शिकायती पत्र दे रखे हैं। इसी वजह से उनको अधिकारों का दुरुपयोग कर प्रताणित किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें