पीएम मोदी की हैट्रिक के लिए कैबिनेट मंत्री ने किया गौ पूजन

आंवला-बरेली। नगर में सरकार के द्वारा कान्हा गौशाला का निर्माण कराया गया। जिसकी देखरेख नगर पालिका परिषद आंवला को सौंपी गई है। जिसमें सैकड़ों गायों का पालन होता है। शनिवार को कान्हा गौशाला में सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस दौरान सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे और गायों को स्नान कराकर उनका पूजन किया। उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ आंवला गौशाला में गायों को स्वच्छ रखने के लिए गायों को स्नान कराकर और हरे चारे का प्रबंध कर पूजन किया और गौ माता व भगवान राम से प्रार्थना की। अबकी बार मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कन्याकुमारी में साधना करने गए हैं उन्होंने 45 घंटे का व्रत रखा है। अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। मात्र नारियल पानी ग्रहण करेंगे। विपक्ष ने पूरे देश में हा हा कार मचा रखा है और प्रधानमंत्री अपना प्रचार कर रहे हैं ऐसा नहीं है यह विपक्ष की हताशा का परिचायक है प्रधानमंत्री को पूर्ण विश्वास है 4 जून को 400 पार एक बार फिर मोदी सरकार होगी। साधना आराधना तपश्चार्य व योग उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

वह आज से 34 वर्ष पूर्व भी कन्याकुमारी गए थे और वहां विवेकानंद शिला की परिक्रमा और पूजन का कार्य किया। सनातन धर्म को अक्षर बनाए रखने और अध्यात्म को आधुनिकता से जोड़कर भारत का विकास करते हुए जगतगुरु की श्रेणी में पहुंचना है। केबिनेट मंत्री ने इस दौरान गौशाला में गौ माता को स्नान कराकर पूजन किया एवं गौ माता को केला-गुड़ खिलाया तथा सुंदरकांड का पाठ कर गौशाला के गौ सेवकों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित करने का काम किया।

इस दौरान उपस्थित लोगों को भाजपा सरकार के पशुधन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करवाया एवं बताया कि योगी सरकार गौशालाओं के संचालन हेतु सरकार ने नियमों में संशोधन किया है तथा गौशालाओं के लिए अनुदान राशि को अब 30 रू प्रति गोवंश से 50 रुपये प्रति गौवंश प्रतिदिन कर दिया है।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना, चेयरमैन सैय्यद आबिद अली, राम निवास मौर्या, ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश यादव व मित्रपाल, प्रभाकर शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना मौर्या, मण्डल अध्यक्ष गण मनोज मौर्या, विपिन सिंह, मुनिश वर्मा, प्रमोद चतुर्वेदी, यशु गुप्ता, सभासद गण, प्रधान एवं कार्यकर्ता तथा पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें