
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को सुल्तानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अफसरों के साथ मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
राजभर ने तंज भरे अंदाज में कहा कि “कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा, बस बिना वजह शोर मचाने का काम कर रही है।” उन्होंने बिहार और यूपी के हालिया चुनाव आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है, इसलिए उसे बयानबाजी छोड़ संगठन पर ध्यान देना चाहिए।
SIR ड्यूटी में लगे बीएलओ की भूमिका पर मंत्री राजभर ने स्पष्ट किया कि उन पर किसी भी तरह का दबाव नहीं है। उन्होंने बताया कि वह खुद क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं, और यदि किसी बीएलओ या कर्मचारी को कोई समस्या होती है तो वह बेझिझक अधिकारियों से संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि महिला बीएलओ की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों, पंचायत सहायकों और ग्राम पंचायत अधिकारियों को उनके सहयोग के लिए लगाया गया है।
प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न राज्यों में मूर्तियां स्थापित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर पाँच सौ वर्षों के संघर्ष का परिणाम है। ऐसे में प्रधानमंत्री अगर गोवा और कर्नाटक में भी मूर्तियां स्थापित कर रहे हैं, तो यह देश की संस्कृति और आस्था को सुदृढ़ करने की सराहनीय पहल है।
जिले में SIR कार्य की प्रगति पर उन्होंने बताया कि अभी तक 52 प्रतिशत कार्य ऑनलाइन पूरा हो चुका है और लक्ष्य इसे 90 प्रतिशत तक पहुंचाने का है। शेष प्रक्रिया में उन मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे जिनका देहांत हो चुका है या जो जिले से बाहर स्थायी रूप से बस गए हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने या सुधार के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया सरल है। 9 तारीख के बाद एक महीने का समय दिया जाएगा, जिसमें आवेदक अपनी पहचान के लिए 13 निर्धारित दस्तावेजों में से किसी एक का प्रमाण दे सकता है।










