कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सुनी आमजन की शिकायतें

भास्कर समाचार सेवा

फरीदाबाद। प्रदेश के परिवहन,खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज शनिवार को स्थानीय सेक्टर- 8 कार्यालय पर बल्लबगढ़ अनाज मंडी और बल्लबगढ सब्जी मंडी के सभी आढतियो की शिकायतें सुन कर तुरंत सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को दिशा-निर्देश दिए। आढती अपनी समस्याओं को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से उनके कार्यालय में मिले। इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आढ़तियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही मंडी सेक्रेटरी को जल्द ही समस्याओं का निदान करने तथा साफ सफाई के लिए दिशा निर्देश दिए। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ की दोनों मंडियों में बिजली की तारों को बदलने के लिए भी बिजली विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर