कैबिनेट मंत्री ने जनसंवाद में जनपदवासियों से की मुलाकात, समस्यायों का किया निदान

  • कैबिनेट मंत्री ने एनडीए गठबंधन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं व जनपदवासियों से मुलाकात किया

मिर्जापुर। अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल जी ने जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसपंर्क कार्यालय में जनसंवाद के दौरान जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए एन डी ए गठबंधन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं व जनपदवासियों से मुलाकात की एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया।

इस मौके पर जनपदवासियों ने अपनी समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र, स्वास्थ्य, शिक्षा व आवास जैसी बुनियादी जरूरतों से संबंधित प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल ने आये हुए आगंतुकों से उनकी समस्याएँ सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, विधानसभा, जोन, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व एनडीए के पदाधिकारी मौजूद रहें। उक्त आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories